जींस कारोबारी के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस अंधेरे में चला रही तीर
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांंव बनेई में जींस कारोबारी के घर से 35 लाख के जेवर व अन्य सामान हुआ था चोरी..दूसरे दिन भी चोरों का नही लगा सुराग
कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के बनेई गांव में जींस कारोबारी के बंद घर में हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल चोरों को पकड़कर जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।
जींस कारोबारी जहीर के बंद घर से चोरों ने 35 लाख रुपये कीमत के जेवर और अन्य सामान को चोरी कर लिया। इसके बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में जींस कारोबारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं लगा सकी है।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस सर्विलांस के आधार पर जांच में जुटी हुई है। घर के आसपास और अन्य स्थानों पर सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने 10-12 संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। मगर कुछ भी ऐसा ठोस सबूत पुलिस के हाथ में नहीं लगा है जिससे चोरों को पकड़ा जा सके। ऐसे में पुलिस का सिरदर्द बढ़ने लगा है। थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।समर इंडिया..