fbpx

बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर साइकिल से घर जा रहे व्यापारी का उचक्के ने उडाया बैग

बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर साइकिल से घर जा रहे व्यापारी का उचक्के ने उडाया बैग

व्यापारी ने थाना कोतवाली में अज्ञात उचक्के के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा जोगीपुरा में एक व्यापारी अपने खाते से पांच लाख रुपए की नकदी निकालकर नकदी को बैग में रखकर साइकिल में बैग टांगकर घर चला गया जब वह घर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका बैग जिसमें उसकी नकदी एवं चार चेक बुक रखी थी न पाकर दंग रह गया वह दोबारा बैंक पहुंचा पीड़ित ने अज्ञात उचक्के के विरुद्ध थाना कोतवाली में मामले की भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 303(2) मैं मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई हैl
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली सराय निवासी हिरदेश नारायण पुत्र रामाधार ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा जोगीपुरा से अपने खाते से ₹500000 की नौकरी निकालकर नकदी को तथा चार चेक बुको को उसने एक थैल में रखकर दूसरे थैले में रख लिया तथा थैल को साइकिल पर लटका कर घर आ गया घर आकर देखा तो पैसों वाला बैग नहीं मिला तो व्यापारी हिरदेश नारायण परेशान हो उठा वह तत्काल बैंक पहुंचा जहां उसने बैंक के काउंटर आदि पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की परंतु निराशा हाथ लगी तब व्यापारी हिरदेश नारायण ने मामले की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Comment