अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन..
कक्षाओं के प्रतिभाशाली बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
स्कूली बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगुन्तको का मनमोह लिया
सहसवान। बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी सहसवान में ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन हुआ समारोह में मेधावी छात्र व छात्राओं तथा बेस्ट अटेंडेंस ऑफ द ईयर का खिताब कक्षा 8 के फराज तथा बेस्ट डिसिप्लिनड़ ऑफ़ द ईयर का खिताब कक्षा 6 के छात्र दक्ष शाक्य को गणमान्य अतिथियों द्वारा शील्ड पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व एकेडमी के चैयरमैन कलीमुल हफीज़ साहब ने दीप जलाकर किया।इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों व मेहमानों का दिल जीत लिया।
विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक रजनीश कुमार कोतवाली सहसवान ने बच्चों की हौंसला अफजाई की और कहा ऐसे ही प्रतिभा शाली बच्चे आगे चलकर देश में नाम रो
अकेडमी के चैयरमैन कलीमुल हफीज़ सहाब ने कहा कुछ वक्त पहले इस इलाक़े में एक भी इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल नहीं था और इस इलाक़े में इस तरह के स्कूल की सख़्त ज़रूरत थी क्षेत्र के बच्चों के उत्सहावर्धन व अच्छे मार्गदर्शन के लिए उन्होंने इलाक़े में एक अच्छा इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल बनाने की ठान ली और उनकी मेहनत रंग लाई और क्षेत्र के जागरूक लोगों के सहयोग से वर्ष व 2011 में उनके द्धारा इस विद्यालए की स्थापना रखी तब से लेकर अब तक अकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रही है।उन्होंने कहा इस विधालय में अध्यनरत रहे तीन छात्रों ने गत वर्ष ही देश की सबसे बड़ी मेडिकल नीट परीक्षा को पास कर सरकारी फ़्री एमबीबीएसकी सीट हासिल की है। तब से लेकर अब तक कई छात्र व छात्राओ ने देश की कई बड़ी से बड़ी व कठिन परीक्षाओं को अच्छे अंकों के साथ पास किया है।इससे पूर्व विधालय के, एन, सी, छात्रा रिदा फातमा कक्षा एल,के,जी, आयाज नकबी कक्षा यू,के,जी ,एहसान रजा कक्षा एक के सैयद मोहम्मद जोहान कक्षा 2 आयत कक्षा 3 एंजेला जहरा कक्षा 4 आएजा सैफ कक्षा 5 तहुरा कक्षा 6 अल्वीया नकवी कक्षा 7 उरूज नदीम कक्षा 8 जहरा नदीम कक्षा 9 रियाज फातिमा ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विद्यालय संस्थापक मुख्य अतिथि कलीमुल हफीज ने शील्ड पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वही विधालय के वेस्ट अटेंडेंस ऑफ द ईयर रहे कक्षा आठ के छात्र फराज तथा बेस्ट डिसिप्लिनड़ आफ्टर ईयर रहे कक्षा 6 के छात्र ने दक्ष शाक्य को को चुना गया जिन्हें भी मुख्य अतिथि ने शील्ड पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाl
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय केरल में कार्यरत व इस विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद उवैस भी मौजूद रहे तथा बच्चों का होंसला बढ़ाते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधालय के प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर विधालय अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावक संभ्रांत लोगो के अलावा विधालय का समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।