प्रथम प्रसव ऑपरेशन के बाद दूसरे प्रसव ऑपरेशन के लिए अब महिलाओं को भटकना नहीं होगा..

प्रथम प्रसव ऑपरेशन के बाद दूसरे प्रसव ऑपरेशन के लिए अब महिलाओं को भटकना नहीं होगा..

जच्चा-बच्चा केंद्र में रविवार से ओटी शुरू

सहसवान।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र में गर्भवती महिलाओं के प्रथम प्रसब ऑपरेशन के उपरांत होने वाले दूसरे प्रसब ऑपरेशन के लिए अब भटकना नहीं होगा।ऐसी प्रसब गर्भवती महिलाओं के लिए रविवार 3 मार्च से (ओटी) ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन होंगेl

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान के जच्चा बच्चा केंद्र पर पहले प्रसब ऑपरेशन के बाद दूसरे बच्चों के लिए प्रसब ऑपरेशन तथा ऐसी प्रसब वाली महिलाएं जिनका सरल रूप से सामान्यतया प्रसव नहीं हो पा रहा है।ऐसे ऑपरेशन के लिए शासन के निर्देश पर ऑपरेशन ओटी तैयार की गई हैl

श्री त्यागी ने बताया महिला चिकित्सक डॉक्टर चारु वार्ष्णेय रविवार 3 मार्च से जच्चा-बच्चा केंद्र में दूसरे प्रसब धारण की हुई तीन गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन करेंगे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र में ऑपरेशन ओटी व्यवस्था प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Comment