fbpx

कछला घाट पर गंगा में डूबा 12 साल का बालक, तीन लड़कियों को गोताखोरों ने बचाया

कछला घाट पर गंगा में डूबा 12 साल का बालक, तीन लड़कियों को गोताखोरों ने बचाया

बदायूँ। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर स्नान करते समय बालक समेत तीन लड़कियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। तीनों लड़कियों को बचा लिया गया, लेकिन बालक का अभी कुछ पता नहीं चला है। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कासगंज की गणेश कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र सिंह और मूलचंद का परिवार गंगा स्नान करने कछला गंगा घाट आया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उनका परिवार गंगा में स्नान कर रहा था। इसी दौरान धर्मेंद्र का 12 वर्षीय बेटा पीयूष, रिया (18), सिया (13) और पायल (18) पुत्री मूलचंद्र वर्मा एक साथ गहरे पानी में बह गए।यह देखकर परिवार वालों ने शोर मचाया, जिससे गोताखोर तुरंत गंगा में कूद गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत करके रिया, सिया और पायल को बचा लिया लेकिन तब तक पीयूष गहरे पानी में डूब गया। उसकी लगातार तलाश चल रही है। अभी उसका कुछ पता नहीं चला है। उसकी तलाश को गोताखोर लगा दिए गए हैं।

 

Leave a Comment