एक और व्यक्ति साइबर ठगों का हुआ शिकार…
साइबर ठगो ने ऑनलाइन नौकरी के नाम पर क्लिक करते ही खाते से नब्बे हजार रुपए उडाए
बदायूं साइबर ठगो द्धारा ठगी के नए-नए तरीके ईजाद करने से लोगों को ठगने का कार्य व्यापक स्तर पर चल रहा है ठगो ने ऑनलाइन नौकरी करने के आवेदन मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज भेजकर ठगना प्रारंभ कर दिया है।
ऐसा ही एक मामला थाना उसैहत निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामावतार निवासी ग्राम टिकरी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध खाते से 90000 रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए साइबर क्राइम की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है।कराए गए पंजीकृत अपराध में धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज आया कि आप ऑनलाइन वर्क जॉब के इच्छुक हैं।तो क्लिक कीजिए जैसे ही मैंने क्लिक किया मेरे खाते से 90000 रुपये कट गए जिसका मैसेज मेरे मोबाइल पर तत्काल आया तब मुझे मामले की जानकारी हुई तब मुझे साइबर ठगो द्धारा ठगे जाने का एहसास हुआ धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस से न्याय की गुहार की हैl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)