(जरीफनगर गोलीकांड) ट्रिपल हत्याकांड के 4 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
(जरीफनगर गोलीकांड) ट्रिपल हत्याकांड के 4 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
पांच आरोपियों को पहले ही भेजे जा चुका है जेल, हत्याकांड में 22 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर-
बदायूं। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव भगता नगला में 22 फरवरी को चुनावी रंजिश हुए ट्रिपल हत्याकांड के चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में पांच आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि बाकी की पुलिस तलाश कर रही है। 22 फरवरी को गांव में हुए खूनी संघर्ष के दौरान 3 लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, बलवा व मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर दबिश दे रही थी। गांव में अभी भी पुलिस तैनात है। अधिकारी भी समय-समय पर जायजा ले रहे हैं।
पुलिस ने ट्रिपल हत्याकांड में नामजद कालीचरन, चोब सिंह, सत्यपाल और हेतराम को गिरफ्तार किया है। चारों इसी गांव के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।