(जरीफनगर गोलीकांड) पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, मृतकों के रिश्तेदारों से मिलकर लौटे वापस,
(जरीफनगर गोलीकांड) पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, मृतकों के रिश्तेदारों से मिलकर लौटे वापस,
बदायूं। वर्तमान व पूर्व प्रधान के गुटों में हुए संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। गुरुवार को शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व सहसवान के पूर्व विधायक ओमकार सिंह पहुंचे। यहां मौजूद मृतकों के रिश्तेदारों मिलकर लौट गए। जरीफनगर थाना क्षेत्र का गांव आरिफपुर भगता नगला में दो साल से सुलग रही रंजिश की आग गोला बनकर फूट गयी। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर गोलीबाजी होने लगी गोली छह लोगों को लगी जिसमें पहले पक्ष के रेशमपाल 30 पुत्र केहरी सिंह तथा दूसरे पक्ष के जयप्रकाश 18 पुत्र महीपाल तथा सतेंद्र 20 पुत्र कल्याण की मौत हो गयी थी। गुरुवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे। उनके साथ सहसवान के पूर्व विधायक ओमकार सिंह भी साथ थे। परिजनों की गैर मौजूदगी में रिश्तेदारों से मिले था कुछ देर रुककर वापस हो गए। उन्होंने यहां मीडिया से कोई बात नहीं की।