जरीफनगर खूनी संघर्ष:- ट्रिपल हत्याकांड में घायल हरिओम की भी हुई मौत, अब मृतकों की संख्या हुई चार- मृतक घटना के वक्त बना रहा था हमलावरों की वीडियो, आरोपियों ने सिर में मारी थी गोली-
मृतक घटना के वक्त बना रहा था हमलावरों की वीडियो, आरोपियों ने सिर में मारी थी गोली-
जरीफनगर खूनी संघर्ष:- ट्रिपल हत्याकांड में घायल हरिओम की भी हुई मौत, अब मृतकों की संख्या हुई चार- मृतक घटना के वक्त बना रहा था हमलावरों की वीडियो, आरोपियों ने सिर में मारी थी गोली-
बदायूं जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर भगता नगला में 22 फरवरी को हुए ट्रिपल हत्याकांड में घायल हरिओम की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में 23 वर्षीय हरिओम सिंह को भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह उसने सात बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर भगता नगला में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमें अमर सिंह के रेशमपाल और महीपाल पक्ष के सतेंद्र व जयप्रकाश की गोली लगने से मौत हो गई थी। हरिओम समेत चार लोग घायल हुए थे। हरिओम के सिर में गोली लगी थी।बीते 22 फरवरी को दोपहर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों के बीच वर्चस्व की जंग हुई थी। संघर्ष में दोनों ओर से जमकर फायरिंग और पथराव हुआ था। दोनों ओर से छह लोगों को गोली लगी थी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा था।
आरोपियों का वीडियो बना रहा था हरिओम :- महीपाल अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद भरकर खेत पर पहुंचा था। उसके साथ 15 वर्षीय बेटा जयप्रकाश, सतेंद्र और हरिओम थे। महीपाल खेत में खाद लगा रहा था, तभी अमर सिंह तमाम लोगों के साथ वहां पहुंच गया। उनसे बचने के लिए महीपाल समेत चारों ट्रॉली पर चढ़ गए। हरिओम मोबाइल से आरोपियों का वीडियो बनाने लगा था।
वीडियो में महीपाल यह कहता सुनाई दे रहा है कि क्या हम खाद लगाने नहीं आएं। हमें फसल करने नहीं दोगे। वह हरिओम से पुलिस को कॉल लगाने की भी कह रहा था लेकिन अमर सिंह पक्ष किसी भी कीमत पर उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं था। देखते ही देखते उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वीडियो बनना बंद हो जाता है।अलर्ट मोड पर आया प्रशासन:- ट्रिपल हत्याकांड में जयप्रकाश, सतेंद्र और रेशमपाल की मौके पर ही मौत हुई थी, जबकि सोमवार को इलाज के दौरान हरिओम ने भी दम तोड़ दिया। हरिओम की मौत की खबर पर अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं। गांव में तैनात पीएसी और पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस बल भी गांव में भेजा गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के लिए शव लाया जा रहा है। सदर कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस को भी पोस्टमार्टम हाउस पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर जरीफनगर मनोज कुमार ने हरिओम की मौत की पुष्टि की है।