(जरीफनगर गोलीकांड) मामले में एक पक्ष ने 15 तथा दूसरे पक्ष ने 7 लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट कराई दर्ज,

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

(जरीफनगर गोलीकांड) मामले में एक पक्ष ने 15 तथा दूसरे पक्ष ने 7 लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट कराई दर्ज,

JAY KISHAN SAINI

(जरीफनगर गोलीकांड) मामले में एक पक्ष ने 15 तथा दूसरे पक्ष ने 7 लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट कराई दर्ज,

एक पक्ष के दो तथा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति सहित तीन लोगों की हो चुकी मौत दोनों पक्ष के 7 लोग घायल,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान थाना जरीफनगर के ग्राम आरिफ पुर भक्ता नगला में दोनों पक्षों में खेत पर पूर्व रंजिश को लेकर दिन दोपहर ढाई घंटे तक गोलियों की गड़गड़ाहट तथा जमकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा जंगल सहम गया जिसमें एक पक्ष के दो तथा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की खुद की मौत लगभग दोनों पक्ष के 7 लोग गंभीर रूप से हो गए घायल एक पक्ष ने 15 लोगो के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष ने सात लोगों को नामजद कराते हुए रिपोर्ट कराई है दर्ज मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह करेंगे।

loghoगौरतलब है थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम आरिफपुर भक्ता नगला में बुधवार की अपराहन 1 बजे के लगभग पूर्व रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ अवैध शस्त्रों से धुआंधार फायरिंग शुरू हो गई एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमले के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें ताबड़तोड़ गोलियों लगने से लोग गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर तड़पने लगे जिसमें एक पक्ष के सत्येंद्र तथा वीरपाल के भाई रोहतास की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे पक्ष के रेशम पाल पुत्र केहर सिंह की मृत्यु हो गई तथा वीरपाल पक्ष के वादी वीरपाल पुत्र महिपाल रोहतास पुत्र वीरपाल हरिओम पुत्र जगदीश महिपाल पुत्र चंपत गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दलबीर पुत्र हि लेंद्र पक्ष के राधेश्याम पुत्र केहर सिंह अमरपाल तथा दलवीर पुत्र हीलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जबकि घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार भेजा गया हैIjjjjबादी वीरपाल पुत्र महिपाल ने थाना कोतवाली जरीफनगर में अपराध संख्या 71 धारा 147,148,149,307,302,323,504 क्रिमिनल एक्ट 7 ग्राम आरिफपुर भक्ता नगला निवासी ग्राम के ही भूरे दलबीर पुत्र गढ़ हीलेंद्र भूरन हेतराम पुतगढ़  दलबीर अमर सिंह रेशम पाल राधेश्याम पुत्र गण केहर सिंह चोबसिंह पुत्र ना मालूम सत्यपाल पप्पू कालीचरण रामगोपाल पुत्रगण चोबसिंह मल्लू नरेश  पुत्र गण भूरे महिपाल पुत्र कुमार सेन सहित कुल 15 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई नामजद रिपोर्ट में वीरपाल ने थाना पुलिस को बताया कि उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर दिनदहाड़े खेत में खाद लगा कर कर लौटे हमारे परिवार क अंदर जबरन प्रवेश करके परिजनों के लोगों पर धुआंधार अवैध शस्त्रों से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जयप्रकाश सत्येंद्र महिपाल हरि ओम घायल हो गए जबकि जयप्रकाश सत्येंद्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई भाई रोहतास के साथ भी उपरोक्त लोगों ने घातक हथियारों से हमला करके उन्हें भी घायल कर दिया जिसमें वीरपाल 26 वर्ष पुत्र महिपाल 26 वर्ष रोहतास पुत्र वीरपाल हरिओम 23 वर्ष पुत्र जगदीश महिपाल पुत्र चंपत 50 वर्ष का राजकीय मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार चल रहा हैIsamar india 7वहीं दूसरे पक्ष के दलबीर पुत्र हीलेंद्र निवासी ग्राम आरिफपुर भक्ता नगला थाना जरीफनगर में सात लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर अवैध शस्त्रों से धुआंधार फायरिंग करते चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें रेशम पाल पुत्र केहर सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि राधेश्याम पुत्र केहर सिंह अमर सिंह पुत्र केहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने मृतक रेशम पाल के सब को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है जबकि गंभीर रूप से घायल राधेश्याम अमर सिंह दलवीर को उपचार हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया हैI दोनों पक्षों द्धारा घटना की नामजद लिखाई गई रिपोर्ट में मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर मनोज कुमार कर रहे हैं घटना से गांव में तनाव बना हुआ है गलियों में सन्नाटा छाया हुआ है सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

Leave a comment