11हजार करंट लगने से युवक झुलसा,मेरठ रेफर भाजपा नेता के बधाई बैनर लगाते समय हुई घटना
11हजार करंट लगने से युवक झुलसा,मेरठ रेफर
भाजपा नेता के बधाई बैनर लगाते समय हुई घटना
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर भाजपा नेता के बधाई संदेश बोर्ड लगा रहे युवक की बुगरासी में 11 हजार का करंट लगने से झुलस गया हालत गम्भीर बनीं जिसे घायल अवस्था में मेरठ भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बताते चलें कि
रविवार को बुगरासी कस्बे के स्याना स्टैड पर बीजेपी नेता देवेंद्र भारद्वाज के बोर्ड लगाने पहुंचा 25 वर्षीय बंटी पुत्र मूलचंद निवासी नरसेना 11 हज़ार लाइन के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही शरीर में धुआ उठने लगीं। युवक के दो साथी ज़ोर ज़ोर से चिल्लाते हुए जान बचाने का शोर मचाने लगे। घटनास्थल पर भीड जुट गई।
तभीघटनास्थल के पास भारत साइकिल स्टोर के स्वामी ने तुरंत रस्सी के सहारे चढ़कर करीब 20 फिट ऊंचाई के लोहे के फ्रेम पर लटके युवक को नीचे उतारा। पुलिस ने मौके पर पहुंच गम्भीर हालत मे बंटी को लोगों की मदद से कस्बे के निजी चिकित्सक पहुंचाया जहां से मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुनील भारद्वाज के फ्लेक्स का फोटो और वीडियो के साथ घटना को वायरल कर दिया है।