Budaun News: शादी का झांसा देकर युवक का कराया धर्म परिवर्तन,राहुल से राहिल बना युवक,
मुस्लिम युवती से शादी कराने का दिया था झांसा, 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-

शादी का झांसा देकर युवक का कराया धर्म परिवर्तन,राहुल से राहिल बना युवक,
मुस्लिम युवती से शादी कराने का दिया था झांसा, 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-
बदायूं। मोटी रकम देने समेत मुस्लिम युवती से शादी कराने का झांसा देकर युवक का धर्म परिवर्तन करा लिया गया। युवक ने अपना नाम बदला और नमाज भी पढ़ने लगा। युवक के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी, तो पुलिस ने आठ नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस ने नामजदों की तलाश भी शुरू कर दी है। हालांकि यह कार्रवाई तब अमल में लाई गई, जब युवक के पिता ने अनशन शुरू कर दिया।
थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 4 निवासी रमेश शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा राहुल शर्मा कस्बा के ही शाहनवाज नाम के व्यक्ति के जिम में जाता था। आरोप है कि यहां शाहनवाज समेत हाफिज जहांगीर, अनस, आदिल व मुजाहिद आदि ने उसे रकम समेत मुस्लिम युवती से शादी कराने का झांसा देते हुए धर्म परिवर्तन करा लिया।
राहिल सकलैनी रखा है नाम:- परिजनों के मुताबिक कुछ सनातन धर्म के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह उनसे आमादा फसाद हो गया। उसने अपना नाम राहिल सकलैनी रख लिया है और नमाज भी पढ़ने लगा है।
गैंग बनाकर करा रहे धर्म परिवर्तन:- पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी गण गैंग बनाकर हिंदू युवक और युवतियों का ककराला समेत अन्य जिलों में भी धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने साफ कह दिया कि पुलिस उनका कुछ भी नहीं कर सकेगी। इधर, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।