पत्नी से हुए विवाद को लेकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने पीएम को भेजा शव
पत्नी से हुए विवाद को लेकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने पीएम को भेजा शव
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बिसौली। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने पत्नी से कहासुनी होने के बाद अपने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। जिसमें युवक की मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह को परिजनो ने जब देखा कि युवक का शव कमरे में फंदे में लटका है तो हड़कंप मच गया।मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया का है जहां रहने वाला जितेन्द्र गिरी 30 पुत्र शांति गिरी गांव का भरापूरा परिवार है। गांव में मकान है, तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था। शादी को आठ साल हो गये। उसके पास दो बेटे भी हैं। गुरुवार की शाम को हर रोज की तरह वह घर आया और परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। कमरे में पति पत्नी में कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद पत्नी सास के पास आकर सो गयी और युवक कमरे में चला गया। शुक्रवार की सुबह को जब जितेंद्र बाहर नहीं आया तो पत्नी ने कमरे जाकर दे तो वह वहां नहीं था। बताया जा रहा है कि उसने बराबर वाले कमरे में जिसमें सामान भरा रहता था उसमें परिजनों ने देखा तो उसका शव कमरे में फंदे में रस्सी के सहारे लटक रहा था। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की भनक गांव में लगी तो सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।