टेक्नॉलजी

TVS की इस बाइक का सिर्फ लुक देखकर ही आ जाएगा आपका दिल

Your heart will melt just by looking at the look of this TVS bike

इन दिनों धूम मचाने आ रही है TVS Ronin 225 Superbike आपको बतादें कि TVS की ये Brand New बाइक प्रीमियम लुक के साथ साथ Bullet और JAWA को देगी टक्कर ,TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में एंट्री लेते हुए TVS Ronin टू-व्हीलर को लॉन्च किया है। कंपनी इस टू-व्हीलर को मॉर्डन रेट्रो मोटरसाइकिल के तौर पर प्रचार कर रही है।

आपको बताते चले कि TVS की इस बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1.49 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। जानते हैं टीवीएस की इस ब्रैंड न्यू बाइक के खास फीचर्स के बारे में

कैसा है प्रीमियम लुक और डिज़ाइन

आपको बताते चले कि TVS ने रोनिन बाइक के डिजाइन पर काफी मेहनत की है और अब तक टीवीएस से ऐसा प्रीमियम प्रोडक्ट देखने को नहीं मिला है। इस बाइक के फ्रंट वाले हिस्से में राउंड शेप की एलईडी हेडलैंप दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में टी शेप एलईडी डीआरएल देखने को मिलेगी आपको बताए कि इस बाइक में एक काफी बड़ा फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और ऑफसेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाएगा।

आपके पास कितने है इसको खरीदने के लिए कलर ऑप्शन

आपको जानकारी देते हुए बतादें कि TVS Ronin को छह कलर वेरिएंट्स में ऑफर किया गया है। इनमें मोनोटन, टू ड्यूल टोन और दो ट्रिपल ट्रोन कलर शेड्स शामिल हैं। सिंगल टोन शेड्स में लाइटिंग ब्लैक और मैग्मा रेड शामिल हैं। वहीं अगर ड्यूल टोन पेंट की बात करें तो इसमें आपको स्टारगेज ब्लैक और डेल्टा ब्लू देखने को मिलेंगे।

कितना है 225.9 सीसी इंजन

आपको बतादें कि TVS Ronin में 225.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाएगा। ये इंजन 7750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी और 7750 आरपीएम पर 19.93 एन टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper