युवक ने पत्नी को धोखा देकर रचाई दूसरी शादी
हसनपुर: युवक ने पत्नी को धोखा देकर रचाई दूसरी शादी, विरोध करने पर की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
आपको बता दें कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव रहरई निवासी सुमित की पत्नी सुशीला ने सीओ ऑफिस पहुंचकर अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि आठ वर्ष पूर्व वह दिल्ली के तला चौक में अपने भाई के पास रहती थी। जहां सुमित के दोस्त की भाभी भी वही पर रहती थी । जहां सुमित अपने दोस्त की भाभी के पास आता जाता रहता था जिसके चलते सुशीला व सुमित में दोस्ती हो गई और आठ साल बीत जाने के बाद जब सुशीला ने सुमित से शादी करने के लिए कहा तो सुमित शादी के लिए तैयार हो गया।
जहां 20 मार्च 2022 को रहरा थाना क्षेत्र के गांव रहरई में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गांव वालों के सामने देवी माता के मंदिर में शादी रचाई गई। जिसके बाद सुमित अपने काम पर मुजफ्फरनगर चला गया। वही,सुमित दशहरे के मेले पर अपने पूरे परिवार को लेकर अपनी बहन की बेटी के मुंडन के बहाने अपनी पत्नी को घर पर छोड़ कर चला गया। जब इस पर सुशीला को शक हुआ तो वह परेशान होकर सुमित के पास मुजफ्फरनगर पहुंच गई और देखा कि उसके पति ने दूसरी शादी रचा रखी है।
पीड़िता ने दूसरी पत्नी के बारे में पूछा तो सुमित ने गंदी गंदी गालियां दी और मारपीट कर कहा कि मैं अब तेरे साथ नहीं रह सकता, मैंने यहां पर दूसरी शादी कर ली है।
पीड़िता ने बताया कि पति कहता है कि पचास हजार रुपए खर्चे के लिए ले जा और मुझे छोड़ दे। जिसके बाद परेशान पीड़िता अपनी ससुराल के कुछ ग्रामीणों के साथ सीओ ऑफिस पहुंच गई । जहां पीड़िता ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।