योद्धा यूपी का, देहाती फिल्म का नारियल तोड कर किया शुभारंभ
योद्धा यूपी का, देहाती फिल्म का नारियल तोड कर किया शुभारंभ
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
बुद्धा सिंह फिल्म सिटी, रिकॉर्डिंगन स्टूडियो के बैनर तले योद्धा यूपी का एक नई फिल्म का शुभारंभ आज नारियल तोड़कर जनपद बुलंदशहर के तहसील क्षेत्र गांव दौलतपुर में शुभारंभ किया गया जिसको ओटीटी ऐप पर रिलीज होगी ।
फिल्म स्टोरी आर के सिंह चौहान,ममता सिंह विजयकीर्ति सिंह ने लिखी सिंगर जीके ठाकुर व म्यूज़िक मोहित चौहान ने दिया इस मौके पर सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर गणेश प्रतिमा को समर्पित किया और सभी जनपद और देशवासियों से अपील करते हुए कहा योद्धा यूपी का, बहुत जल्द आप तक पहुंचेगा इसमें सभी वर्ग को जोड़ने का संदेश दिया गया है फाइटिंग फिल्म सब के दिलों पर राज करने वाली है
फिल्म के प्रोडक्शन डायरेक्टर ने बताया हॉलीवुड बॉलीवुड के तर्ज पर हम चाहते हैं हमारी देहाती फिल्म योद्धा यूपी का, उनके बराबर जाकर खड़ी हो हमारे युवा कलाकार जो हमारे जनपद के ही हैं बुलंदशहर स्याना आलमनगर दौलतपुर रवानी कटेरी आदि गांव से चुनकर के प्रतिभा कलाकारों को योद्धा यूपी का, में काम करने का मौका दिया है युवा सितारों के बल पर योद्धा यूपी का फिल्म बुलंदियों को छू लेगी कलाकारों का अभिनय देखने लायक होगा दर्जन भर से अधिक कलाकारों ने जी तोड़ कर मेहनत करने का किया है खाका तैयार ।