टेक्नॉलजी

Royal Enfield को टक्कर देने आ गई Yezdi, दमदार है फीचर्स

Yezdi has come to compete with Royal Enfield, has strong features

जहाँ एक तरफ हर कंपनी अपनी अपनी बाइक लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर हाल ही में एक गाड़ी लॉन्च हो रही है जो Royal Enfield को पूरी टक्कर देने आ रही है जिसका नाम है Yezdi, Latest फीचर्स के साथ 3 राइडिंग मोड, अब Royal Enfield की जलेगी। 80 और 90 के दशक की लोकप्रिय बाइक येज्दी अपने समय की असली रोड किंग मानी जाती है। इसका क्लासिक मॉडल आज भी कई लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है।

वहीँ दूसरी ओर बदलते समय के साथ येज्दी ने भी अपने मॉडलों में बदलाव किया है और अपने नए स्क्रैम्बलर और क्लासिक लीजेंड्स मॉडल को उतारा गया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि इसका नया मॉडल अपने क्लासिक मॉडल से किन-किन मामलों में बेहतर है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

कैसी है स्पेसिफिकेशन

अगर हम Yezdi के पुराने क्लासिक मॉडल की बात करें तो उस समय यह जावा मोटरसाइकिल के साथ मिलकर अपने क्लासिक लीजेंड्स को बनती थी। उस समय इस बाइक में 248.5cc का 2-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 3500 आरपीएम पर 2.1 किलोग्राम का पीक टॉर्क जनरेट करता था। 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह जबरदस्त रफ्तार से युवाओं की पसंदीदा बाइक हुआ करती थी।

नई Classic Legend Yezdi का कैसा है इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो नई येज्दी स्क्रैम्बलर की बात करें तो इसमें नए लुक के साथ पुराने मॉडल की क्लासिक टच दी गई है। पावरट्रेन के रूप में बाइक में 334cc का जबरदस्त सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए अभी के हिसाब से यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जिसमें एक ऑफ रोड बाइक की सारी खूबियां हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + five =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper