टेक्नॉलजी

Yamaha RX100 दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच

Yamaha RX100 will be launched soon with powerful features

हर कोई बाइक कंपनी अपने आप को आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल्स लॉन्च करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर ऑटोसेक्टर में अपनी बादशाहत बरकरार रखने आ रही है नए अवतार में Yamaha RX100, Honda की गाड़ियो को करेंगी चारो खाने चित। Yamaha RX100 के दिवाने भारत में छोटे से लेकर बुर्जुगों तक सभी को है।

जल्द होने वाली है Yamaha RX100 2023 आ रही है नए अवतार में लॉन्च

आपको बताते चले कि Yamaha RX100 को एक फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालही में यामाहा के चेयरमेन ने ईशीन शीहाना का एक बयान समाने आया था। जिसमें वो जल्द ही Yamaha RX100 को लाने की तैयारी कर रहे है। चेयरमेन ने बताया कि Yamaha RX100 को नए अवतार में लॉन्च करेंगे। इस मोटरसाइकिल में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए अवतार के साथ लाखों करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

ये भी देखिये

कैसा है इसका इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो नई अपकमिंग Yamaha RX100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है।

ये भी पढ़े…सचिवालय

1996 में बंद कर दिया था प्रोडक्शन

एक समय में ऑक्टोसेक्टर में Yamaha RX100 का राज हुआ करता था। यह दमदार माइलेज और साउंड के लिए जानी जाती थी। इसका प्रोडक्शन 1985 में शुरू हुई था और 1996 में बंद हो गया था। लेकिन अब कंपनी इसे फिर सड़कों पर दौड़ाने की तैयारी कर रही है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम Yamaha RX100 को वापस लाना चाहते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper