Gedgets

Yamaha ने लॉन्च की Fascino Scotty, इतना है माइलेज

Yamaha launches Fascino Scotty, this is the mileage

अगर आप भी इस समय Two व्हीलर खरीदने की सोच रहे है वो भी कम बजट में तो आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं यामाहा लेकर आया है ज्यादा माइलेज दो पहिया वाहन इतना ही नहीं अगर आप इसके साथ ही साथ 2 पावर भी खोजते हैं ताकि शहरों में और लंबी दूरी दोनों के लिए गाड़ियां खींची जा सके. ऐसी स्थिति में लोग 125cc की गाड़ियों को ज्यादा तरजीह देते हैं और उसमें TVS Jupiter 125, Suzuki Access 125 के नाम काफी पॉपुलर है.

Yamaha का कैसा है माइलेज

आपको बतादें कि बढ़िया दो पहिया वाहन बनाने में यामहा का कोई जोड़ नहीं है और माइलेज के मामले में शायद आपको नहीं पता है तो जान लीजिए कि यामाहा की स्कूटी जो 125cc इंजन के साथ उपलब्ध है वह सबसे ज्यादा माइलेज और पावर मुहैया कराती है. Yamaha के इस स्कूटी का नाम Fascino हैं. यह स्कूटर 125cc होने के साथ ही साथ महज 99 किलोग्राम का है और इसकी माइलेज कम से कम 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है.

कितनी है कीमत

आपको बताते चले कि अब अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो समझ लीजिए कि यह स्कूटर काफी बजट में उपलब्ध है और इसकी शोरूम कीमत महज ₹70000 है.

आपको बतादें कि ये अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टैक्स के वजह से ऑन रोड कीमत है अलग-अलग है. कई जगह पर यह ऑन रोड ₹78000 से शुरू हो जाती हैं. अगर आप इसे ईएमआई के तौर पर लेना चाहते हैं तो आप महज 15 सो ₹39 के EMI पर 5 साल के लिए यह स्कूटर ले सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button