टेक्नॉलजी

Xiaomi का Smart Band 8 भारत में होगा जल्द लांच

Xiaomi's Smart Band 8 will be launched soon in India

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 28 फरवरी को भारत में लॉन्च हुआ है। वहीं, अब कंपनी नया स्मार्ट बैंड लाने की तैयारी में लग गई है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में Xiaomi Smart Band 8 लेकर आने वाली है।

वहीँ दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार तो इस बैंक की लाइव तस्वीरें और मॉडल नंबर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। लीक तस्वीरों से जानकारी मिली है कि शाओमी का यह नया बैंड वैसे ही कैप्सूल आकार के डायल के साथ आएगा, जैसे पिछले मॉडल में दिया गया था।

इतना ही नहीं Thegoandroid की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Xiaomi Smart Band 8 वियरेबल NRRA Korea वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस बैंक का मॉडल नंबर M2239B1 है। जैसे कि हमने बताया लिस्टिंग से कुछ लाइव तस्वीरें भी लीक हुई है। इन तस्वीरों में बैंड का डिजाइन देखा जा सकता है।

Xiaomi Smart Band 8 Look

जैसे कि नाम से समझ आता है शाओमी स्मार्ट बैंड 8 पिछले Xiaomi Smart Band 7 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। लीक तस्वीरें के डिजाइन की बात करें, तो इसमें भी कैप्सूल आकार का डिस्प्ले मिलने वाला है। हालांकि, यह डिस्प्ले पहले कि तुलना में थोड़ा बड़ा प्रतीत होता है। बैंड के बैक में फिटनेस ट्रैकर देखा जा सकता है। इसके साथ दो साइड के स्टैप भी देखे गए हैं। पिछले वर्जन की बात करें, तो उसमें कंपनी ने सिंगल स्टैप दिया था, जिसके बीचोबीच डायल को जगह दी गई थी। नया बैंड दो साइड के स्ट्रैप के साथ आ सकता है, जैसे वॉच में देखने को मिलते हैं।

Screenshot 6 2

कैसे है इसके specifications

आपको बताते चले कि इस बैंड में 1.62 इंच का AMOLED Always-On डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 192×490 पिक्सल है। इस बैंड में 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। साथ ही यह SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट सेंसर, हेल्थ ट्रेकिंग व स्लिप मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है। इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper