आज से शुरू होगी Xiaomi 13 Pro पहली सेल, मिल रहा इतना डिस्काउंट
Xiaomi 13 Pro first sale will start from today, getting this much discount
हर मोबाइल कंपनी अपने आपको मार्किट में आगे रखने के लिए नए से नए स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Xiaomi 13 Pro की आज यानी 10 मार्च को भारत में पहली सेल है। फोन को कुछ समय पहली ही देश में लॉन्च किया गया है। पहली सेल में स्मार्टफोन पर कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे। 12GB RAM वाले इस स्मार्टफोन को आज सस्ते में खरीदा जा सकता है।
इतना ही नहीं Xiaomi ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
कितना मिल रहा पहली सेल पर डिस्काउंट
आपको बताते चले कि स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में आज लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। सेल के तहत ICICI बैंक के कार्ड पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।साथ ही 12,000 रुपये तक का स्पेशल एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। सभी ऑफर्स के साथ Xiaomi 13 Pro को पहली सेल में 67, 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ध्यान रखें कि ये सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। वैसे कंपनी ने फोन को भारतीय बाजार में 79,999 रुपये में लॉन्च किया है।
कैसे है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.73 इंच का WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1900nits है।
कितनी है इस स्मार्टफोन की बैटरी
अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है। यह 120W Hypercharge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 19 मिनट का समय लगता है। फोन 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कैसा है इस मोबाइल फ़ोन का कैमरा सेटअप
अगर हम इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट शामिल है।