वाह रे विद्युत विभाग! लकड़ी के बांस पर टांग दी विद्युत लाइन।
वाह रे विद्युत विभाग! लकड़ी के बांस पर टांग दी विद्युत लाइन।
– समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। विद्युत विभाग के अजब गजब कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं ऐसा ही कारनामा नरसैना क्षेत्र में विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा सड़क के समीप एलटी विद्युत लाइन को बांस के डंडे पर टांगने का सामने आया है। जिस कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। लोगों के द्वारा सुविधाओं के अभाव में जुगाड़ करके चीजों को उपयोग में लेना आम बात है लेकिन जब सरकारी अमला ही जुगाड़ पर टिक जाए तो जिम्मेदार अधिकारियों को सरकार द्वारा भारी-भरकम वेतन देने की क्या आवश्यकता है। विद्युत विभाग में आए दिन कारनामे सामने आते हैं।
गांव नरसैना और सब्दलपुर के बीच ऊंचागांव विद्युत उपकेंद्र से विद्युत लाइन खींची गई है। विद्युत लाइन सड़क के ऊपर से गुजरती हुई खेतों में होकर पाली आनंद गढ़ी तक जाती है। लापरवाही के चलते कन्या डिग्री कॉलेज के समीप सड़क के ऊपर से गुजर रही एलटी लाइन को बांस की बल्ली पर टांग दिया गया है। कई माह से विद्युत लाइन बांस पर ही टंगी हुई है। विद्युत लाइन के नीचे से रोजाना दर्जनों स्कूल के वाहन, गन्ने से लदे ट्रक,बस व अन्य सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। जरा से हवा के झोंके से बांस की बल्ली व हवा में झूलते तार नीचे गिर सकते है। जिस कारण विद्युत लाइन गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण सोहन पाल, राजवीर, जितेंद्र आदि ने विद्युत लाइन को बांस की बल्ली से हटाकर पोल पर टांगने की मांग की है।
कोट- विद्युत पोल लगाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है जल्द ही बांस की बल्ली हटाकर विद्युत पोल लगवाया जाएगा।
– विजेंद्र यादव जे ई ऊंचागांव विद्युत उप केंद्र