nutrition: तीन माह से पोषाहार नहीं मिलने पर महिलाओ ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

nutrition: तीन माह से पोषाहार नहीं मिलने पर महिलाओ ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

AMAN KUMAR SIDDHU

तीन माह से पोषाहार नहीं मिलने पर महिलाओ ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन।

समर इंडिया।धर्मवीर निगम।।

ऊंचागांव।संवाददाता।

बुलंदशहर।

nutrition ऊंचागांव ।क्षेत्र के एक गांव निवासी आगंनवाडी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को तीन माह से nutrition नहीं मिलने पर ब्लॉक कार्यालय पर उसकी शिकायत करने पहुंची। वहां अधिकारी नही मिलने पर महिलाओ ने अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

 

प्रदेश सरकार कुपोषण से बचाने के लिए प्रत्येक माह करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। गर्भवती, धात्री महिलाओं व सात माह से छह वर्ष के बच्चों को सरकार प्रति माह आंगनवाडियों के द्वारा कुपोषण से बचाने के लिए nutrition वितरण कराया जाता है।

Bulandshahar: गन्ना तौल केन्द्र पर तौल नही होने पर गुस्साए किसान

 

खण्ड विकास ऊंचागांव क्षेत्र के गांव नरसैना की महिलाओं ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री पर आरोप लगाया है कि गत तीन माह से बाल विकास परिजनों द्वारा मिलने वाला पोषाहार दलिया, दाल, तेल, चावल और गेंहू को लाभार्थियों को नही दिया जा रहा है। सोमवार को जिसकी शिकायत लेकर बाल विकास परियोजना ऊंचागांव पहुंची। लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नही होने पर हंगामा काटते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। लाभार्थियों को पोषाहार दिलाने की मांग की है। इस दौरान रिंकी, पूर्णिमा, बबीता, अलंका, पिंकी, मन्जू, ऊषा, लक्ष्मी, नीलम, शकुन्तला, आदेश, करिशमा आदि महिला मौजूद रही।

़ ़ ़

बाल विकास परियोजना को एक स्थानीय आंगनवाड़ी और सहायका कार्यकत्री चला रही है। जिससें आऐ दिन शिकायत कर्ता परेशान रहते है।

Leave a comment