महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म, परिवार में खुशी का माहौल
महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म, परिवार में खुशी का माहौल
महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म, परिवार में खुशी का माहौल
गजरौला:-थाना क्षेत्र के गांव मोहरका पट्टी निवासी इनायत अली की पत्नी महजनी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पति ने इसकी जानकारी गांव में मौजूद आशा शकीला को दी। शकीला ने102 एंबुलेंस को फोन कर बुला लिया। जब महजनी को आशा कार्यकर्ता एंबुलेंस में सीएचसी ले जा रही थी कि कुछ ही दूरी पर शाहपुर के पास रास्ते में अचानक महजनी की तबीयत बिगड़ने लगी। मजबूर होकर एंबुलेंस में एंबुलेंस चालक प्रमोद कुमार व आशा शकीला को प्रसव कराना पड़ा। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को सीएससी लाया गया। जहां दोनों स्वस्थ हैं। परिजनों ने चालक प्रमोद कुमार व आशा शकीला प्रति आभार जताया।
मंगलवार की रात लगभग 11:30बजे क्षेत्र के ग्राम मोहरका पट्टी निवासी महजनी को प्रसव पीड़ा हुई थी। महजनी के पति इनायत अली ने 102 एंबुलेंस को फोन लगाया। एंबुलेंस महजनी के घर पहुंच गई। पत्नी महजनी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला ले जाने लगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले से शाहपुर में ही महजनी ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन आशा और चालक प्रमोद कुमार ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक सुरक्षित प्रसव कराया। जिसे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।