इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत..परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा,बुलानी पड़ी पीएसी
बदायूं में पैर की पट्टी कराने पति के साथ आई महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है।सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई,लेकिन परिजनों का हंगामा देख मौके पर पीएसी बुलानी पड़ गई।करीब एक घंटे के हंगामे के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।पति ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंदारा के रहने वाले जसवीर की पत्नी उर्वेशा देवी (25) के ऊपर गाय गिर जाने से उनका पैर टूट गया था।22 मई से उनका इलाज शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल से चल रहा था।डॉक्टर ने उसके पैर पर प्लास्टर कर दिया था।प्लास्टर कट चुका था,लेकिन पैर में घाव हो गया था।हर तीसरे दिन जसवीर पत्नी उर्वेशा की पट्टी कराने व दवा लेने आते थे।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025निदेशकों की गिरफ्तारी न होने से बदायूं के अधिवक्ताओं में आक्रोश, अनशन की दी चेतावनी..
uttar pradeshJune 20, 2025बदायूँ में करोड़ों की ठगी का मामला:-आरोपी निदेशकों के पांच बैंक खाते सीज,निरस्त कराया जाएगा संपत्ति का बैनामा..
uttar pradeshJune 20, 2025वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
uttar pradeshJune 20, 202513 दिन बाद भी अपहृत किशोरी का सुराग नहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन..