दहेज के भूखे भेडियों ने विवाहिता को खिलाया जहर, इलाज को ले जाते समय विवाहिता की हुई मौंत,
दहेज के भूखे भेडियों ने विवाहिता को खिलाया जहर, इलाज को ले जाते समय विवाहिता की हुई मौंत,
विवाहिता के भाई का आरोप ससुरालिजनों आए दिन अधिक दहेज को लेकर करते थे प्रताड़ित, पुलिस ने पति सहित छह लोगों के विरूद्ध दर्ज की एफआईआर
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बिसौली। नगर में एक विवाहिता को उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिल कर जबरन जहर खिला दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। विवाहिता को मायका पक्ष इलाज को बरेली ले जा रहा था कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव तिगरा निवासी ओमकार सिंह ने अपनी पुत्री अपेक्षा यादव का विवाह चार वर्ष पूर्व नगर निवासी राहुल यादव पुत्र शेरसिंह यादव के साथ की थी। अपेक्षा के भाई आरोप है कि ससुरालिजन शुरू से ही अधिक दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे। इसी दौरान अपेक्षा ने एक पुत्री मिस्टी को जन्म दिया जो इस वक्त तीन साल की है।
आरोप है। कि शनिवार सुबह लगभग नौ बजे पति व अन्य ससुरालियों ने अपेक्षा को जमकर मारापीटा। इसके बाद उसे जबरन जहर दे दिया। विवाहिता की हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही भाई व मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। भाई गगन ने बहन के बयान की वीडियो रिकार्डिंग कर ली जिसमें उसने मारपीट व जहर देने का आरोप लगाया। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत में चिकित्सक ने बरेली रैफर कर दिया। बरेली ले जाते समय विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई ने कोतवाली पुलिस को ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि आरोपी राहुल यादव की पहले एक शादी आंवला थाना क्षेत्र के गांव मलगांव से हो चुकी है। उसको भी पति राहुल प्रताड़ित करता था।