समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर स्याना तहसील कस्बा बुगरासी में उज्जैन से लाये शिवलिंग को भक्तों ने कलश यात्रा के साथ कस्बे में भ्रमण के उपरान्त भगवान औमकेश्वर शिवलिंग को स्थापित किया ।
बताते चलें कि मौहल्ला तकिये वाले में शिव मंदिर का नवनिर्माण कराया गया है । शिव मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ औमदत्त लोधी शिवलिंग को लाने उज्जैन गये थे । आज सर्व समाज के सहयोग से शिव मंदिर में बाबा ओमकेश्वर शिवलिंग की स्थापना विधि विधान के अनुसार शिवलिंग को सर्वप्रथम दूध दही शहद आदि तत्वों से स्नान कराया गया उपरांत कलश यात्रा के साथ भगवान के शिवलिंग को धूम धाम से कस्बे में निकाला गया कस्बे का भ्रमण करते हुए हवन यज्ञ में आहुति के दौरान मंत्र उच्चारण किए गए
मंत्रों के साथ साथ भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग को चामुंडा मंदिर के पुजारी मोहित शास्त्री के मंत्रों के साथ स्थापित किया गया कलश यात्रा में उमरा जनसैलाब कस्बे और आसपास के लोगों ने दान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्थापना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया
जिसमें हजारों लोगों ने बाबा औमकेश्वर मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया कस्बे और आसपास के संभ्रांत व्यक्ति सभी मौजूद क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने भी ओम केश्वर बाबा शिवलिंग पर आकर के माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के उपरांत रात्रि में मां भगवती का जगराता भी किया जाएगा ।