आप की कलम से

सर्दी भी लिखने लगी, ठिठुरन वाले गीत।

पंडित मदन मोहन गोस्वामी संगीत अकादमी की ओर से प्रो. हरिशंकर आदेश की पुण्य स्मृति में काव्य गोष्ठी का आयोजन

मुरादाबाद । पंडित मदन मोहन गोस्वामी संगीत अकादमी की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में प्रवासी साहित्यकार प्रो हरिशंकर आदेश की पुण्य स्मृति में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. सी. शुक्ल ने की। मुख्य अभ्यागत डाॅ. विशेष गुप्ता एवं विशिष्ट अभ्यागतों के रूप में डॉ. विवेक शंकर आदेश तथा कादम्बरी आदेश रहे। संचालन डॉ. मनोज रस्तोगी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अमेरिका निवासी कादंबरी आदेश, समीक्षा, प्रगति एवं निहारिका द्वारा प्रस्तुत स्मृति शेष आदेश रचित माॅं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। संयोजक डॉ विनीत मोहन गोस्वामी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मुख्य अभ्यागत के रूप में बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने कहा कि प्रो आदेश ने अपने साहित्य के माध्यम से जहां भारतीय संस्कृति का प्रसार किया वहीं विश्व बंधुत्व की भावना पर बल दिया।

 

विशिष्ट अभ्यागत विवेक शंकर आदेश (अमेरिका) ने प्रो हरि शंकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 7 अगस्त 1936 को बरेली में जन्मे प्रो हरिशंकर आदेश ने विदेश में हिंदी के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। कनाडा, अमेरिका तथा त्रिनिडाड टुबैगो में रहते हुए उन्होंने तीन सौ से अधिक पुस्तकों की रचना की। अनुराग, शकुंतला, महारानी दमयंती, देवी सावित्री, अन्यथा, मर्यादा, लकीरों का खेल, मित्रता,रक्षक, निर्णय उनकी उल्लेखनीय कृतियां हैं। उनका निधन 28 दिसंबर 2020 को हुआ।

काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ आर सी शुक्ल ने कहा -“संभावित करुणा के सम्मुख अपना शीश झुकाऊॅं। मन कहता है आज तुम्हारे आंगन में रुक जाऊॅं।” देश विदेश में हिन्दी की अलख जगा रहे रचनाकार साहित्य भूषण डा. महेश ‘दिवाकर’ ने हरि शंकर आदेश को समर्पित रचना प्रस्तुत करते हुए कहा – काव्य, कला, संगीत के, उच्च शिखर आदेश। मनुज रूप में देवगुरू, संत शिरोमणि शेष।भारत मां के पुत्र हैं, सकल विश्व विख्यात, संस्कृति, दर्शन, काव्य में, अप्रवासी विशेष ।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मनोज रस्तोगी ने रूस यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में कहा – उड़ रही गंध , ताजे खून की । बरसा रहा जहर मानसून भी । घुटता है दम बारूदी झोंको के बीच ।

सुप्रसिद्ध व्यंग कार डॉ. मक्खन मुरादाबादी की अभिव्यक्ति थी – बूंद बूंद से भी उठना है बुझी नहीं रहेगा अगर मुखर्जी नदी नाले आज सभी है सागर। मन के दर्शन शब्द जगत के, आभासी सभी पटल। खरपतवार लगी कोशिश में हो मटियामेट फसल।

सुप्रसिद्ध नवगीतकार योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’ ने शीत लहर पर दोहे प्रस्तुत करते हुए कहा — कुहरे ने जब धूप पर, पाई फिर से जीत। सर्दी भी लिखने लगी, ठिठुरन वाले गीत। कुहरा धरता ही रहा, रोज़ भयंकर रूप। जीवन में तहज़ीब-सी, कहीं खो गई धूप।
वरिष्ठ रचनाकार ओंकार सिंह ‘ओंकार’ ने आह्वान किया – ग़मों के बीच से आओ! ख़ुशी तलाश करें। अंधेरे चीर के हम रोशनी तलाश करें । अकेलेपन को मिटाने को आज दुनिया से, भुला के भेद सभी दोस्ती तलाश करें ।

वरिष्ठ कवयित्री डॉ पूनम बंसल ने गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया- मंजिलों से लगी देख ऐसी लगन । चांदनी बन गई रास्तों की तपन। दीप जलता रहा आँधियां भी चलीं ,रेत में खिल उठे आस्था के सुमन।
श्रीकृष्ण शुक्ल ने हास्य रस से सराबोर करते हुए कहा – मिलना जुलना, शादी उत्सव यारी रिश्तेदारी, एक लिफाफे में सिमटी है सारी दुनियादारी I

राजीव सक्सेना का कहना था – सीपी बनने की/ कोशिश में / टूट गए/ घोंघों के खोल/ खुल गयी / नकलीपन की पोल! हेमा तिवारी भट्ट ने कहा – जुगनू,तारों,दीप तक,अपना जमे हिसाब। सूरज अपनी आंख से,दिखता नहीं जनाब। इसी क्रम में मीनाक्षी ठाकुर ने नवगीत प्रस्तुत किया — सूरज की अठखेलियाँ, करें पूस को तंग/ रात ठिठुरती देखकर, फिर से हल्कू दंग/ फटे चीथड़े कर रहे, कंबल से फरियाद/ माँ के हाथों सा लगे, नर्म धूप का स्वाद।

राहुल शर्मा ने ग़ज़ल प्रस्तुत कर वातावरण को एक नया आयाम दिया । उन्होंने कहा – कभी वसीयत लिखोगे अपनी तो जान पाओगे ये हक़ीक़त। तुम्हारी अपनी ही मिल्कियत में तुम्हारा हिस्सा कहीं नहीं है। राजीव प्रखर ने मुक्तक प्रस्तुत करते हुए कहा – निराशा ओढ़कर कोई, न वीरों को लजा देना। नगाड़ा युद्ध का तुम भी, बढ़ाकर पग बजा देना। तुम्हें सौगंध माटी की, अगर मैं काम आ जाऊॅं, बिना रोए प्रिये मुझको, तिरंगे से सजा देना।
ज़िया ज़मीर ने कहा …

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button