शादी के बाद पहली सीरीज़ खेलेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी
Will play the first series after marriage or 2 Indian players
हाल ही में आपको बतादें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीँ दूसरी ओर इस सीरीज में दो भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल भी खेल रहे हैं, जो उनकी शादी के बाद अपनी पहली कोई सीरीज होगी.
इस सीरीज में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जो हाल ही में शादी करने के बाद टीम में लौटे हैं. यानी शादी के बाद उनकी यह पहली सीरीज कोई भी होगी. ये प्लेयर उपकप्तान केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल हैं. राहुल ने 23 जनवरी को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए थे.
ईटा ही नहीं दूसरी ओर अक्षर ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल को हमसफर बना लिया. बतौर उपकप्तान राहुल का खेलना तो तय है, जबकि अक्षर का मुश्किल लग रहा है. मगर जो भी हो, फैन्स को इन दोनों ही खिलाड़ियों से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जैसी ही उम्मीदे हैं.
आपको बताते चले कि ये तीनों ही खिलाड़ी शादीशुदा हैं और उन्होंने शादी के बाद अपनी पहली ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित और कोहली सीरीज के टॉप स्कोर बनाये थे. जबकि अश्विन टॉप विकेटटेकर बने थे. कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की. इसके ठीक बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में कोहली टॉप स्कोर पर रहे थे. उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में सबसे ज्यादा 286 रन बनाए थे.