खेत से घर वापस लौट रहे पिता/पुत्री पर जंगली सियार ने किया हमला, पुत्री गंभीर रूप से घायल चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय किया रेफर,
खेत से घर वापस लौट रहे पिता/पुत्री पर जंगली सियार ने किया हमला, पुत्री गंभीर रूप से घायल चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय किया रेफर,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। अबोध पुत्री के साथ शाम को खेत से पैदल ही घर वापस लौट रही पुत्री को एक जंगली सियार ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली सियार से जैसे तैसे बालिका को मुक्त कराया तब तक बालिका गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। जिसे तत्काल एंबुलेंस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाl मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पहरा निवासी विजय सिंह की अबोध पुत्री ज्ञानवती 5 वर्ष अपने पिता के साथ शाम 5 बजे के लगभग घर वापस लौट रही थी। आगे पिता चल रहे थे पीछे पुत्री चल रही थी कि इसी बीच जंगली सियार ने आकर अबोध बालिका पर हमला कर दिया बालका की चीज सुनकर जब पिता विजय सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे जंगली सियार से बालिका को मुक्त करायाl
परिजन तत्काल बालिका को एंबुलेंस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने बालिका की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाl