Wild Animal : जंगली जानवर ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला मौके पर मौत।
Wild animal fatally attacked a person, death on the spot.
जंगली जानवर ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला मौके पर मौत।
समर इंडिया।शिव नरेश माहुर।
अहार।संवाददाता।
बुलंदशहर।
Wild Animal : अहार। थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद ताहरपुर निवासी एक व्यक्ति की रात्रि में सोते समय जंगली जानवर ने जानलेवा हमला व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। औरंगाबाद ताहरपुर निवासी बसंता पुत्र लीला सिंह 64 वर्षीय व्यक्ति अपने खेतों के पास एक टीन डालकर पशुओं तथा अपनी फसल की देखभाल करता था।
परिजनों की जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में अपने पशुओं के पास टीन के नीचे सो रहा था। अचानक आये खूंखार जंगली जानवर ने बसंता पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार की सुबह जब बसंता की पौती अपने दादा के पास आई तो उसने अपने दादा को खून से लथपथ देख अपने घर पर जाकर इस घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें –child support
मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए और कोहराम मच गया। परिजनों ने इस घटना की जानकारी अहार कोतवाली पुलिस एवं वन विभाग बुलन्दशहर को दी मौके पर पहुंची अहार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों की जानकारी के अनुसार शाम लगभग छः बजे तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।