कांकाठेर में घर में सोते समय विधवा मां व मासूम बेटी की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या
गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग
पर स्थित गांव कांकाठेर में घर में सोते समय विधवा मां व मासूम बेटी की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया और मृतका के भाई की तहरीर पर ससुर, दो जेठ समेत चार ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली है। एडीजी बरेली जोन, डीआइजी मुरादाबाद के साथ ही एसपी ने भी मौका मुआयना किया। वहीं घटना से नाराज मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों की चप्पलों से पिटाई भी कर दी।
हसनपुर के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी वेदराम सिंह की पुत्र 38 वर्षीय मिथलेश की शादी वर्ष 2008 में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कांकाठेर में पवन के साथ हुई थी। इनके पास दो बच्चे है, एक 12 वर्षीय बेटी यशी और 15 वर्षीय पुत्र मनवीत सिंह। वर्ष 2013 में पवन की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मिथलेश अपनी पुत्री के साथ अकेली घर में रहती थी और बेटा मनवीत को ननिहाल में छोड़ दिया था। वह वहां पर रहता था।
हसनपुर के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी वेदराम सिंह की पुत्र 38 वर्षीय मिथलेश की शादी वर्ष 2008 में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कांकाठेर में पवन के साथ हुई थी। इनके पास दो बच्चे है, एक 12 वर्षीय बेटी यशी और 15 वर्षीय पुत्र मनवीत सिंह। वर्ष 2013 में पवन की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मिथलेश अपनी पुत्री के साथ अकेली घर में रहती थी और बेटा मनवीत को ननिहाल में छोड़ दिया था। वह वहां पर रहता था।
रोजाना की तरह दोनों मां-बेटी शनिवार रात घर के आंगन में चारपाई पर सोई थीं। इसके बाद रात में दोनों मां-बेटी के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी रविवार की सुबह करीब छह बजे उस समय हुई जब पड़ोस में रहने वाली महिला सुमंत्रा दूध लेने के लिए उसके घर पहुंची। गेट खुले होने पर वह अंदर पहुंची तो चारपाई पर दोनों मां बेटी के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे।
उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पास में दूसरे मकान में रहने वाले ससुर नानक व सास फूलवती भी आ गए। कुछ देर बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त पत्थर भी खून से सनी ही हालत में कब्जे में ले लिया। इसके बाद मायके वाले पहुंच गए। मृतक के भाई विजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ससुर नानक, जेठ शेर सिंह, श्योमवीर और जेठ के बेटे अनिकेत के खिलाफ जमीन के लालच में मां-बेटी की हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।