बिसौली क्षेत्र में मिट्टी की खुदाई करते समय चार महिलाओं के ऊपर भर-भराकर गिरी मिट्टी की ढांग, दो महिलाओं की दबने से हुई मौंत, दो की हालत गंभीर
दो महिलाओं की दबने से हुई मौंत, दो की हालत गंभीर
बिसौली क्षेत्र में मिट्टी की खुदाई करते समय चार महिलाओं के ऊपर भर-भराकर गिरी मिट्टी की ढांग, दो महिलाओं की दबने से हुई मौंत, दो की हालत गंभीर
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बिसौली। खेत से मिट्टी की खोदाई करने गईं चार महिलाएं ढांग में दब गईं। गांव वालों ने बामुश्किल मिट्टी खोदकर चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 2 की मौत हो चुकी थी। वहीं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को बिसौली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं।
हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है। यहां रहने वाले महावीर की पत्नी प्रवेश, प्रमोद की पत्नी पूनम, अमर सिंह की पत्नी हरदेई और मोरपाल की पत्नी संगीता गांव के बाहरी इलाके में मिट्टी खोदने निकली थीं। इसी मिट्टी से उन्हें अपने घर की लिपाई-पुताई करनी थी।
आसपास काम कर रहे लोग पहुंचे:-बताया जाता है कि चारों महिलाएं मिट्टी खोद रहीं थी और काफी गहराई में जा पहुंची थी। इसी दौरान ऊपर से मिट्टी की ढांग उन पर मौत बनकर गिरी और चारों उसमें दब गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और जमीन खोदकर चारों को बाहर निकाला। जब तक महिलाओं को बाहर निकाला गया तब तक पूनम और प्रवेश की मौत हो चुकी थी।
मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल:- वहीं, हरदेई और संगीता को बिसौली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक पूनम के दो छोटे बेटे और एक बेटी और प्रवेश के 1 साल की मासूम बेटी है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि घायल महिलाओं को बरेली रेफर किया गया है।