
बुलंदशहर: कृष्ण कुमार
बुगरासी चौकी क्षेत्र
गांव रूखी भगवानपुर में हाईटेंशन के तार टूटने से किसान की लगभग 8 बीघा Wheat की फसल जलकर नष्ट हो गई बताया जा रहा है
ये भी पढ़ें – https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm
रोहित पुत्र गंगा वासी ने लिखित में दी है
चौकी में तहरीर चौकी प्रभारी को अवगत कराते हुए बताया हाईटेंशन की तार लाइन खेत के ऊपर से गुजर रही है जिसका तार टूटने से Wheat की फसल को मैं आग लग गई जब तक किसान कुछ समझ पाता जब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुके थी.

रोहित ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी थी ।
ये भी पढ़ें –
हरियाणा से भागकर आए प्रेमी युगल को बदायूँ पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से पकड़ा,
विद्युत विभाग की कहीं ना कहीं लापरवाही आ रही है सामने. तार काफी ढीला होने की वजह से तेज हवा के कारण आपस में चिंगारी हुई थी पैदा जिसकी वजह से तार टूट कर गिरा था जमीन पर रोहित पुत्र गंगा वासी को हो गया. सचिवालय लगभग सत्तर ₹80000 रुपए का नुकसान,लिखित में तहरीर देकर की है कार्रवाई की मांग l