Trending News

क्या कहा भारत दौरे पर आये अल्बनीज को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने?

What did the Australian media say to Albanese who came on India tour?

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ की मौजूदगी पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कवरेज काफ़ी दिलचस्प है. लेकिन कुछ अख़बार जहाँ भारत-ऑस्ट्रेलिया के व्यापारिक और सामरिक संबंधों की अहमियत की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ अख़बारों ने संपादकीय टिप्पणियाँ लिखी हैं जिनमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीएम मोदी की मौजूदगी में मनाए गए जश्न को लेकर काफ़ी कुछ लिखा गया है.

इतना ही नहीं ये टिप्प्णियाँ ऐसे समय पर आई हैं जबकि शुक्रवार दोपहर भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्विपक्षीय मुलाक़ात कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख समाचारपत्र हेरल्ड सन ने लिखा है अल्बनीज़ की तीन दिन की यात्रा के दौरान सौर ऊर्जा और सामरिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने वाले हैं. हेरल्ड सन’ ने प्रधानमंत्री अल्बनीज़ के नौसैनिक युद्धपोत आइएनएस विक्रांत के दौरे का भी ज़िक्र किया है और कहा है कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘एक्ससरसाइज़ मालाबार’ का आयोजन करेगा.

मैच के टॉस में हुई देरी का दिया हवाला

आपको बताते चले कि अख़बार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने रथ पर सवार मोदी और अल्बनीज़ की तस्वीर छापी है, अख़बार ने इसे मैच का ‘की-मोमेंट’ यानी ख़ास पल बताया है. आपको बताते चले कि अख़बार ने लिखा है कि दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात और मौजूदगी मैच के ऊपर छा गई थी, ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा है, “एक समय तो ऐसा लग रहा था कि मैच देर से शुरू होगा, टॉस चार मिनट की देरी से हुआ लेकिन पहली गेंद सही समय पर फेंकी गई.

प्रधानमंत्री अल्बनीज़ के एक जुमले को प्रकाशित किया

वहीँ दूसरी ओर ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने अहमदाबाद में ‘मैच से पहले के राजनीतिक तमाशे’ का ज़िक्र किया है, उसके बाद प्रधानमंत्री अल्बनीज़ के एक जुमले को प्रकाशित किया है, जिसे ‘कोट ऑफ़ द डे’ यानी आज का कथन कहा गया है. अल्बनीज़ ने कहा, “यहाँ आना मेरे जीवन का एक हाइलाइट है, भारत और ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन दोस्त हैं.

किया गया सुनियोजित उत्सव का आयोजन

आगे इस मामले में अख़बार ने लिखा है मोदी और उनके मेहमान के लिए 45 मिनट का एक सुनियोजित उत्सव का आयोजन किया गया था, स्टेडियम में ‘मोदी, मोदी, मोदी’ के नारे लग रहे थे, स्टेडियम के बाहर विशाल पोस्टर लगे थे जिनसे ज़ाहिर हो रहा था कि नेता कितने बड़े हैं और अदना खिलाड़ी उनके मनोरंजन के लिए बुलाए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 7 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper