Weather Update: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्‍यों में होगी बार‍िश, द‍िल्‍ली में चढ़ सकता है पारा

Photo of author

By Shabab Aalam

Weather Update: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्‍यों में होगी बार‍िश, द‍िल्‍ली में चढ़ सकता है पारा

Shabab Aalam

weather

Weather Update : इस भीषण गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि देश के अध‍िकांश राज्‍यों में तापमान Weather में बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड की जा रही है. राजधानी दिल्ली का पारा भी लगातार बढ़ रहा है. अगले दो द‍िनों में द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान Weather 38 और 39 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड क‍िया जा सकता है.

तापमान के 37 ड‍िग्री रहने का पूर्वानुमान

इतना ही नहीं 18 अप्रैल तक इसके 40 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. आज आंश‍िक तौर पर बादल छाए रहने के साथ तापमान Weather के 37 ड‍िग्री रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.मौसम विभाग के मुताब‍िक देश के अलग-अलग राज्‍यों में छ‍िटपुट बार‍िश और ओलावृष्‍ट‍ि भी होगी. दक्ष‍िण पश्‍च‍िम राजस्‍थान पर एक चक्रवाती पर‍िसंचरण बन रहा है, ज‍िसका असर देखने को म‍िलेगा.

weather

हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश होने की प्रबल संभावना

आपको बताते चले कि वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इसके प्रभाव के चलते गरज चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश होने की प्रबल संभावना है.मौसम व‍िभाग के मुताब‍िक पश्चिम भारत के कोंकण और तटीय इलाकों में अगले 5 द‍िनों तक गरज/बिजली चमकने के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें – सचिवालय

weather

महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना

वहीं अगले 5 दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी मौसम का ऐसा हाल रहेगा. इसके अलावा 12-14 अप्रैल के दौरान मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताब‍िक देश के अलग-अलग राज्‍यों में छ‍िटपुट बार‍िश और ओलावृष्‍ट‍ि भी होगी. दक्ष‍िण पश्‍च‍िम राजस्‍थान पर एक चक्रवाती पर‍िसंचरण बन रहा है, ज‍िसका असर देखने को म‍िलेगा.

Read More : https://samarindia.com/entertainment/bhojpuri-dance-video-people-got-intoxicated-after-seeing/cid10457450.htm

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

हालाँकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इसके प्रभाव के चलते गरज चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश होने की प्रबल संभावना है. मौसम व‍िभाग के अनुसार पश्चिम भारत के कोंकण और तटीय इलाकों में अगले 5 द‍िनों तक गरज/बिजली चमकने के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी मौसम का ऐसा हाल रहेगा. इसके अलावा 12-14 अप्रैल के दौरान मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

Leave a comment