गजरौला में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, कोहरे के साथ लुढ़का पारा, बढ़ी ठिठुरन

गजरौला गजरौला में बरसात होने से मौसम का मिजाज बदल गया। हाइवे पर वाहन दिन में ही लाईट जलाकर गुजरते दिखाई दिए। अचानक बदले मौसम से ठिठुरन भी बढ़ गई। दोपहर तक बूंदाबांदी होती रही। जिससे तमाम लोग घरों में ही रहे और अलाव तापते दिखाई दिए।
बूंदाबांदी से सर्द हुआ मौसम, हाइवे पर लाइट जलाकर गुजरे वाहन
कोहरे के साथ अचानक बूंदाबांदी होने से मौसम और सर्द हो गया। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ही रहे। जगह-जगह लोग अलाव लगाकर हाथ सेकते नजर आए । घने कोहरे के आंचल में सूर्यदेव बुधवार को बादलों में ही छिपे रहे। इससे लोगों को धूप मयस्सर नहीं हुई। सुबह से ही घने कोहरे के साथ बादल छाए हुए थे।

सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे थे। सूर्यदेव ने भी दर्शन नहीं दिए। मौसम सर्द था और लोग ठंड से बचने के लिए देर तक घरों में रहे। अचानक सुबह करीब नौ बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। बूंदाबांदी का सिलसिला दिनभर चलता रहा। इससे मौसम और सर्द हो गया। बूंदाबांदी से नगर की सड़कें कीचड़ में तब्दील
ई। वहीं लोगों ने ठंड से बचने के लिए नगर में जगह-जगह अलाव का सहारा लिया।