वजीरगंज थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार चोरों को मय मारूती वैन के किया गिरफ्तार, चोरों के पास असलहा भी हुआ बरामद
वजीरगंज थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार चोरों को मय मारूती वैन के किया गिरफ्तार, चोरों के पास असलहा भी हुआ बरामद
बदायूं। वजीरगंज थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार चोरों को पकड़ा है। चारों मारुति वैन में सवार होकर आए थे और इनके पास से असलहा भी मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनका चालान कर दिया। जबकि बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मारुति वैन को रोका तो उसमें 4 लोग बैठे मिले। चूंकि मुखबिर ने पहले ही पुलिस को बता दिया था कि संबंधित लोग डकैती के इरादे से इस क्षेत्र में दाखिल हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो असलहे बरामद हुए। पुलिस सभी को थाने ले गई।चार चोर हुए गिरफ्तार:- यहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम छोटे निवासी गांव ढिलवारी थाना आंवला जनपद बरेली के अलावा सूरज व नीरज निवासीगण मोहल्ला जयंती नगर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद के साथ परवेज अंसारी निवासी गांव नोडिया थाना पॉकि जिला पलामू झारखंड बताया। धरपकड़ के दौरान फरार हुए साथी का नाम अतुल निवासी गांव ढिलवारी बताया।
चोरों के पास ये हुई बरामदगी:- आरोपियों के पास से पुलिस ने मारुति वैन के अलावा सब्बल, सरिया, एक तमंचा और एक बंदूक समेत कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपीगण इलाके में डकैती के लिहाज से घुसे थे, लेकिन सटीक सूचना के आधार पर उनकी धरपकड़ कर ली गई।