वजीरगंज पुलिस ने पांच लाख की अफीम सहित दो अर्न्तजनपदीय तस्करों को रंगे हाथ दबोचा
वजीरगंज। पुलिस ने एक बार फिर जिले में अफीम की तस्करी करने आये अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के दो सदस्य पांच लाख कीमत की 245 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। दोनों से थाने लाकर पूछतांछ की जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा है। लगातार तस्करों पर हो रही कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त हो रहे हैं। गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। वह रहेडिया चौकी चैक करने के लिए सैदपुर से निकले ही थे कि मुखविर ने सूचना दी कि रहेड़िया मंदिर के पास दो लोग खड़े। दोनों क्षेत्र में अफीम का सेंपल लेकर आये है। सेंपल दिखाने के बाद अफीम की बड़ी डील होगी। अगर पुलिस समय से पहुंच जाये तो दोनों गिरफ्तार हो सकते हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस बताये स्थान पर पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर 245 ग्राम अफीम बतरामद हुयी। पुलिस दोनों को थाने लेकर आयी और पूछतांछ शुरू की। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम विजयनाथ पुत्र कमलनाथ निवासी फैजपुरा थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर तथा नन्हे पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम निजामपुर थाना वजीरगंज बताया। अफीम की कीमत पांच लाख रूपये बतायी गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएएस में मुकदमा कर जेल भेजा है।
पूछताछ में यह बताया:- अभियुक्त विजयनाथ व नन्हें ने पूछताछ में बताया कि वह अफीम खरीदकर सम्भल व बदायूं के क्षेत्र में घूम घूम कर ढावों आदि पर लोगो को बेचते हैं। आज भी अफीम को बेचने के लिये लाये थे तथा एक व्यक्ति का हम से अफीम बेचने के लिये रहेडिया मन्दिर पर इन्तजार करने को कहा गया उसी इंतजार में थे कि दोनों पकड़ गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के समय प्रभारी निरीक्षक के साथ अंकित सिरोही, नितिन कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।