बरेली मुरादाबाद स्नातक चुनाव को मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन,

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

बरेली मुरादाबाद स्नातक चुनाव को मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन,

JAY KISHAN SAINI

बरेली मुरादाबाद स्नातक चुनाव को मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन,

सहसवान। सहसवान तह्सील में स्थित सबा मैरिज हॉल में बरेली मुरादाबाद स्नातक चुनाव को लेकर मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा बदायूं राजीव कुमार गुप्ता व सांसद डा संघमित्रा मौर्य ने विचार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आने वाली 30 जनवरी को मतदान होना है भाजपा के प्रत्याशी डा जयपाल सिंह व्यस्त को जिताने की वोटरों से अपील की साथ ही केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की|

a4ee9135 7e23 4df5 b09e 4bbf3f653fcdजिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के प्रत्याशी डा जयपाल सिंह व्यस्त को जिताने के लिए कार्यकर्ता एक एक वोटर से संपर्क कर वोट डलवाने का कार्य करें, कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव,अवढर शर्मा, सुभाष चन्द्र गुप्ता, सलमान हैदर नकवी पूर्व  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा नेता विक्रांत यादब,अनुज माहेश्वरी ने भी अपने विचार रखे। भाजपा जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुभाष गौड़ ने किया।6a776b0a 58f1 4cb6 815f 62fe128ee60aइस अवसर पर प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीक्षा माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी, देव सिंह यादव, ताराचंद कश्यप, मयंक गुप्ता, डालचंद मिश्रा, ललतेश ठाकुर,रूमाना नकवी,पुत्तन आजाद. डा0 रूबैद सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे।

Leave a comment