टेक्नॉलजी

Vivo की TWS Air भारत में हुई लांच, देगी 25 घंटे का बैटरी बैकअप

Vivo's TWS Air launched in India, will give 25 hours battery backup

हाल ही में एक दमदार एयर बड्स मार्किट में लांच हुई जिसमे आपको बतादें कि ये टेक जाइंट Vivo ने V27 स्मार्टफोन सीरीज के साथ Vivo TWS Air ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स का डिजाइन शानदार है। इसमें बेहतर साउंड के लिए दमदार ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, वीवो के नए ईयरफोन में 25 घंटे तक काम करने वाली बैटरी मिलती है।

जानते है कीमत के बारे में

आपको बताते चले कि Vivo ने अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Vivo TWS Air की कीमत 3,999 रुपये रखी है। यह ईयरबड्स व्हाइट व ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

जानते है कैसे है स्पेसिफिकेशन

अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Vivo TWS Air ईयरबड्स में शानदार साउंड के लिए 14.2mm के ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए इन्हें Golden Ears Acoustics लैब में तैयार किया गया है। साथ ही, इसमें DeepX 2.0 स्टेरियो साउंड इफेक्ट और मेगा बास जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

जानते है इसके बैटरी के बारे में

वीवो के नए ईयरबड्स में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 25 घंटे तक चलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 के साथ गूगल फास्ट पेयर की सुविधा दी गई है, जिससे ये बड्स तेजी से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं। वहीं, इस ईयरबड्स का वजन 3.5 ग्राम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper