Gedgets

Vivo Y78 5G 12GB RAM के साथ होगा लांच, जानिए दमदार फीचर्स

Vivo Y78 5G will be launched with 12GB RAM, know its powerful features

इन दिनों हर मोबाइल कंपनी अपने आप को आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मोबाइल लांच करती ही रहती है तो स्मार्टफोन कंपनी Vivo वाय-सीरीज के नए डिवाइस Vivo Y78+ 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। इस ही बीच अपकमिंग मोबाइल को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर का पता चला है। आपको बता दें कि Vivo Y78+ 5G को गीकबेंच से पहले भी कई सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा जा चुका है।

Vivo Y78+ 5G में दिया गया है इतने GB RAM

आपको बताते चले कि माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2271A का साथ अवेलेबल है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 चिपसेट और 12GB रैम के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

कितना है STORAGE

इतना ही नहीं इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। पिछली लिस्टिंग की मानें, तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है।

Vivo

इस स्मार्टफोन की वेबसाइट पर मिले इतने प्वाइंट

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वीवो वाय 78 प्लस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 670 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1976 प्वाइंट मिले हैं।

जानिए कब तक हो सकता है लॉन्च और कितनी होगी कीमत

वीवो की ओर से अभी तक Y78+ 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को जून में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 30 हजार से कम होने की संभावना है।

Vivo

Vivo T2 5G की DETAIL

याद दिला दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo T2 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस बजट सेगमेंट के मोबाइल में 6.38 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले और Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।

Read More : https://samarindia.com/entertainment/Dance-Sapna-Chauhan-and-Khesari-Lal-Yadav-did-a-bang-dance/cid9845170.htm

इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button