Vivo Y56 5G Smartphone होगा इस तारीख को लॉन्च, जानिए फीचर्स
Vivo Y56 5G Smartphone will be launched on this date, know the features
हर मोबाइल कंपनी अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है तो वहीँ हाल ही में वीवो ने भी अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च की तारिख लॉन्च कर दी है वहीँ दूसरी ओर Vivo Y56 5G स्मार्टफोन की हाल ही में लाइव तस्वीरें व पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ था। अब इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है। यह कंपनी की Y सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होगा।
कैसे है स्पेसिफिकेशन
वहीं दूसरी ओर आपको बतादें कि लेटेस्ट लीक में फोन के नए स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। लीक की मानें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
हो सकता इस तारीख को लॉन्च
मिली जानकारी के अनुसार टिप्सटर Paras Guglani ने thetechoutlook के कॉलेब्रेशन में Vivo Y56 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट और कीमत से जुड़ी जानकारी रिवील की है। लीक की मानें, तो यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा। वहीं, इस फोन की कीमत 18,999 रुपये होगी। फोन में ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंग।
कैसा है डिस्प्ले
वहीँ दूसरी ओर Vivo के इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ फोन में 4GB और 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
कैसा है कैमरे क्वालिटी
आपको बतादें कि फोटोग्रापी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
कैसी है बैटरी
वहीँ दूसरी ओर Vivo Y56 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।