टेक्नॉलजी

Vivo Y100 भारत में जल्द होगा लॉन्च, शानदार है फीचर्स

Vivo Y100 will be launched in India soon, great features

इन दिनों Vivo अपने स्मार्टफोन से लोगो का दिल जीत रहा है तो वहीँ ओर आपको बतादें कि हाल ही में वीवो ने Vivo Y100 को आधिकारिक तौर पर कंपनी के ट्विटर हैंडल से टीज किया है. इससे पता चलता है कि फोन के भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. डिवाइस गीकबेंच, बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा जा रहा है.

इतना ही नहीं टीजर के अनुसार आगामी Vivo Y100 फोन कम से कम दो रंग पैलेट, रोज गोल्ड और ब्लू में उपलब्ध होगा. कंपनी पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन को टीज कर रही है. वहीं लेटेस्ट टीजर से वीवो वाई100 के डिजाइन का भी पता चल गया है. Vivo Y100 में फ्लैट बैक और राइट-एंगल कट साइड के साथ इंडस्ट्रियल लुक वाला डिजाइन मिलेगा. Vivo Y 100 की कीमत 27,000 रुपये से कम हो सकती है.

कैसे है स्पेसिफिकेशन

आपको बतादें कि Vivo Y 100 मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इसका इंटरनल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले, HDR10+ और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.

कैसा है कैमरा सेटअप

अगर हम कैमरे फोन में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का टेरिटरी सेंसर और एक एलईडी फ्लैश होगा. डिवाइस के एंड्रॉयड 13 मोबाइल ओएस पर आधारित फनटचओएस यूआई स्किन पर चलने की उम्मीद है. Vivo Y100 में 5G कनेक्टिविटी की पेशकश की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 18 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper