Vivo X90 Series का धॉसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ
Vivo X90 Series launched with Dhosu features
जैसा की आप सभी जानते है की इस समय हर कंपनी अपने अपने स्मार्ट फ़ोन लॉन्च कर रही है जिसमे आपको बताते चले कि Vivo X90 Series ग्लोबली लॉन्च हो गया है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी इस सीरीज को पिछले साल घरेलू बाजार में लॉन्च किया था, जिसमें तीन स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ पेश किए गए थे।
इतना ही नहीं ग्लोबल बाजार में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन पिछले दिनों सामने आई है Vivo X90 और X90 Pro दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कर्व्ड एज दिया गया है.
कैसे है इस स्मार्टफोन के फीचर्स
आपको बतादें कि वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। इसके लिए इन दोनों स्मार्टफोन में वेपर कूलिंग फीचर मिलता है। फोन में 4,810mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
इसमें दिया गया है ट्रिपल कैमरा
वहीँ दूसरी ओर Vivo X90 Series के दोनों मॉडल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo X90 में 50MP का Sony IMX866 मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, Vivo X90 Pro में 50MP का 1 इंच Sony IMX989 सेंसर मिलता है।