Vivo X Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
Vivo X Flip foldable smartphone will be launched soon, know the features
इन दिनों एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्कीट में लांच हो रहे है तो वहीँ दूसरी ओर Vivo भी पीछे नहीं है जी हाँ आपको बतादें कि Vivo X Flip स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में कई दिनों से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है। अब इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है।
जल्द होगा लांच
हाल ही में Oppo ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N2 Flip को भारत में लॉन्च किया है। Samsung और Motorola के बाद अब Vivo भी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का यह फोल्डेबल फोन अगले महीने घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा।
ये भी देखे…
कैसा है इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर
अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो इसमें गीकबेंच लिस्टिंग में वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रोसेसर की डिटेल सामने आई है। Vivo X Flip में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 मिल सकता है। ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के मदरबोर्ड का कोडनेम Taro रखा है। लिस्टिंग में इसका मॉडल नंबर V2256A सामने आया है। गीकबेंच पर इस फोन को सिंगल कोर में 1680 और मल्टीकोर में 4267 का स्कोर मिला है।
ये भी देखे…सचिवालय
कैसे है इस स्मार्टफोन के फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो Oppo Find N2 Flip, Samsung Galaxy Z Flip 4 और Motorola Razr की तरह वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में भी दो डिस्प्ले मिलेगें। इसमें एक फोल्डेबल यानी मेन डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा एक कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें फोन के नोटिफिकेशन्स आदि देखे जा सकेंगे।
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक VIVO के इस फ्लिप फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। साथ ही, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, ब्रांड की तरफ से अपकमिंग फोल्डेबल फोन के किसी फीचर को फिलहाल कंफर्म नहीं किया गया है।
Vivo इसके अलावा Vivo X Fold पर भी काम कर रहा है। वीवो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसका लुक और डिजाइन भी Samsung Galaxy Z Fold 4 और Oppo Find N2 Fold की तरह हो सकता है। वीवो अपने इस फोल्डेबल फोन को भी इसके साथ लॉन्च कर सकता है।