एक दूसरे को टक्कर देने के लिए हर मोबाइल कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर Vivo ने अपनी लेटेस्ट सीरीज Vivo V27 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही हैं। यह सीरीज भारत में दस्तक दे सकती है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार यह सीरीज 1 मार्च को लॉन्च होगी। इस सीरीज को लेकर अब तक लीक्स, रेंडर्स और कैमरा डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।
इतना ही नहीं यह सीरीज चीन में लॉन्च हो चुके Vivo S16 Series का रिब्रांडेड वर्जन होगा। मायस्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार ईकॉमर्स प्लिपकार्ट ने एक्सीडेंटली लॉन्च डेट रिवील की। यह लॉन्च डेट ग्लोबल लॉन्च डेट से मिलती है। इससे पहले इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
कैसे है स्पेसिफिकेशन
अगर हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V27 सीरीज के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें कर्व्ड पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन का फीचर्स है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर कलर चेजिंग कवर दिया है। बीते साल कंपनी ने Vivo V23 सीरीज में कलर चेजिंग बैक पैनल लॉन्च किया था।
कैसा है इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप
अगर हम इस समरफोने के कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो वेरिएंट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेंस हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें Sony IMX 776V का सेंसर मिलेगा। इसमें आकर्षक ओरा लाइट रिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
हो सकती है इतनी कीमत
आपको बताते चले कि इस मोबाइल की 40,000 रुपये हो सकती है, जिसका दावा एक रिपोर्ट में किया है। इसमें मीडियाटेक चिपसेट को दिया जा सकता है। इस फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट SIRIM और BIS पर स्पॉट किया जा चुका है। BIS भारतीय सर्टिफिकेशन साइट है।