Gedgets

Vivo T2 Series अप्रैल की इस तारीख को भारत में होगी लॉन्च,जानिए फीचर्स

Vivo T2 Series will be launched in India on this date of April

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Vivo T2 Series भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G आएंगे। वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T1 5G और Vivo T1x 5G का अपग्रेड मॉडल होंगे। वीवो ने इन दोनों डिवाइसेज की Flipkart पर उपलब्धता भी कंफर्म की है।

इतना ही नहीं इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Vivo T2 Series का एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव है, जहां फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए गए है। चलिए जानते है इसके फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन के बारे में

Vivo

Vivo T2 5G Series का कैसा है डिस्प्ले

आपको बतादें कि Flipkart लिस्टिंग के अनुसार Vivo T2 5G Series में FHD+ रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन को डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया जाएगा। फोन का डिस्प्ले 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी ब्रांड 7 और 9 अप्रैल को रिवील करेगा।

Read More : https://samarindia.com/entertainment/dance-video-the-dancer-mesmerized-the-audience-with-her/cid10262102.htm

Vivo T2 5G Series में मिल रहे ये दमदार फीचर

जी हाँ आपको बताते चले कि Vivo T2 5G को हाल ही में Google Play Console पर V2222 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह फोन 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

कितना है इस स्मार्टफोन Vivo T2 5G Series का स्टोरेज

Vivo T2 5G Series इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च कर सकता है।

vivo t2

Vivo T2x 5G स्मार्टफोन

वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज 6.58 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है। इन दोनों फोन को बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। Vivo T2x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिल सकता है। फोन के अन्य फीचर्स Vivo T2 5G की तरह ही होंगे।

vivo t2

कितनी होगी कीमत?

पिछले दिनों आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T2 Series की शुरुआती कीमत 16,000 रुपये से कम होगी। फोन का टॉप वेरिएंट 20,000 रुपये से कम में मिलेगा।

vivo t2

Vivo T2, Vivo T2x specifications (expected)

According to the leaked specifications, the Vivo T2 is said to feature an FHD+ AMOLED display with a peak brightness of 1300 nits. The device gets its brains from the Qualcomm Snapdragon 695 SoC paired with 6GB/8GB RAM and 128GB of storage. The phone is likely to run on Android 13 OS out of the box. As said, the phone will come with 5G network support.

Key Specs

RAM 8 GB
Processor Qualcomm Snapdragon 870
Rear Camera 64 MP + 12 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Battery 4700 mAh
Display 6.62 inches (16.81 cm)

 

General

Launch Date April 28, 2023 (Expected)
Operating System Android v12
Custom UI Origin OS

 

Performance

Excellent 
Chipset Qualcomm Snapdragon 870
CPU Octa core (3.2 GHz, Single core, Kryo 585 + 2.42 GHz, Tri core, Kryo 585 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 585)
Architecture 64 bit
Fabrication 7 nm
Graphics Adreno 650
RAM 8 GB

Best in Class 
RAM Type LPDDR5
Display

Very Good 
Display Type AMOLED
Screen Size 6.62 inches (16.81 cm)
Resolution 1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 398 ppi

Best in Class 
Screen to Body Ratio (calculated) 85.3 %
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness 1300 nits
Refresh Rate 120 Hz

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button