विराट कोहली ने शुभमन गिल को लेकर कहीं ये बड़ी बात
Virat Kohli said this big thing about Shubman Gill
हाल ही सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में युवा ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया और 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
वहीँ दूसरी ओर गिल को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गिल को पहला टी-20 शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर बधाई दी। उन्होंने गिल को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भविष्य का सितार बताया। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेल कर विराट कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ा था।
इतना ही नहीं कोहली ने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 122 रन की पारी खेली थी। यह भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर था। गिल ने 126 रनों की पारी खेल उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा। मैच के बाद गिल ने BCCI टीवी पर हार्दिक पंड्या के साथ इंटरव्यू में कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ अलग नहीं किया। सिर्फ अपना नेचुरल गेम खेला। BCCI ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
आगे उन्होंने कहा कि टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर बहुत खुश हूं। छक्का मारने के लिए सबकी अपनी टेक्नीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपना स्वाभाविक गेम खेलूं और मुझे कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है। मैंने मैच में ऐसा ही किया कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘मैदान पर फैसले लेते समय आमतौर पर मैं अपने मन की सुनता हूं।