समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव गजरौला में प्राथमिक विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को टंकी के पाईप रास्तों में नीचे दबाने के लिए पन्द्रह दिन पहले खुदाई कर दी लेकिन अभी तक भी खुदी जगह में पाईप नहीं दबा है। जिससे गांव के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो इस रास्ते पर इंटरलॉकिंग ईंटो से फिसल कर गिर गए जिससे उनको चोट भी लगी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में टंकी की पाइपलाइनें लगाई जा रही हैं।
राजू शर्मा के मकान के सामने प्राथमिक विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को लगभग पन्द्रह दिन पहले ही इंटरलॉकिंग ईंटो को हटा दिया और गड्डा करके छोड़ दिया।जहाँ से विद्यालय में जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को भी परेशानी होती है। बच्चे बड़े उसी रास्ते से होकर अपने खेतों पर चारा लेने के लिए आते जाते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।